Betul Railway Accident: पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, बड़ा हादसा टला
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आमला-मध्य रेलवे के बैतूल–नागपुर रेलमार्ग पर चिचंडा के नजदीक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत-बचाव दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद डाउन क्षतिग्रस्त डिब्बे को हटाया गया और ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया. मध्य रेलवे के पीआरओ अमोल गेहुकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ''बैतूल जिले के चिचंड़ा रेलवे स्टेशन के पास नागपुर से इटारसी की ओर जा रही खाली मालगाड़ी का एक डिब्बा (पोल क्रमांक 913/6) लूप लाइन पर पटरी से उतर गया था. आमला से पहुंचे मरम्मत दल ने ट्रैक को दुरुस्त किया. लूप लाइन पर घटना होने से रेल यातायात पर कोई असर नहीं हुआ. हालांकि वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया. नागपुर की टीम हादसे की वजह की जांच पड़ताल करेगी.