Mix Martial Arts Competitions: मध्य प्रदेश में पहली बार आज से शुरू होगी मिक्स मार्शल आर्ट की प्रतियोगिताएं, कराटे खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा - इंडियन ओपन एमएमए चैंपियनशिप 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 25, 2023, 9:06 AM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार मिक्स मार्शल आर्ट का आयोजन होने जा रहा है. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आज 25 से 27 अगस्त तक प्रतियोगिताएं होंगी. जिसमें देश भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने भोपाल आएंगे. एमपी एमएमए एसोसिएशन और सीजी एमएमए एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में तीसरी इंडियन ओपन एमएमए चैंपियनशिप 2023 की घोषणा हुई. एमएमए दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल है, जिसके दुनिया भर में 450 मिलियन से अधिक अनुयायी हैं और भारत में यह नेशनल फेडरेशन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इंडिया के तहत पंजीकृत है. जो भारत में एथलीटों और एमएमए खेल के समग्र विकास के लिए काम करने वाली एकमात्र नियामक संस्था है. यह पूरी तरह से एक गैर-लाभकारी संगठन है. वहीं, खेल समिति के सेक्रेटरी एलएन मालवीया ने बताया कि ''यह खेल पुरुष और महिलाओं के लिए लाभकारी है तो वही इस खेल से महिलाएं अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकती हैं.'' उन्होंने बताया कि ''इस खेल में 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जो पूरे देश भर से आएंगे. यह खेल 25 से 27 अगस्त तक होगा. जिसमें मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.