दतिया में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। शहर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. सेंवड़ा इंस्पेक्टर रामबाबू शर्मा बेरछा चौराहे पर वाहनों की तलाशी कर रहे थे, तभी मनीष जाटव नाम के युवक के पास से तलाशी के दौरान अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है. नगर निरीक्षक रामबाबू शर्मा ने मनीष जाटव को थाने ले जाकर पूछताछ की. पुलिस ने पूछा कि कट्टा कहां से आया है, तो आरोपी ने पूरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. उसके बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि "चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बेरछा तिराहे पर खड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि यह कट्टा बिल्डरों का मोहल्ला वार्ड नंबर 11 में कुएं के पास रहने वाले मानसिंह जाटव व उसके लड़के सुनील जाटव से खरीदा है. वह अपने घर में एक कट्टा बनाने की फैक्ट्री खोले है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घरों की घेराबंदी की. घर में बन रहे अवैध हथियारों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच कर रही है."