Heavy Rain In MP: बुरहानपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, घाटों पर जवानों की तैनाती - बुरहानपुर में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया है. टेक्समो पाइप फैक्ट्री के पास पुलिया उफान पर हैं, जिससे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का संपर्क टूट गया है. सिंधीपुरा में एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. शहर के सिंधीपुरा, इतवारा, बुधवारा राजपुरा, शनवारा क्षेत्र की सड़कों पर घुटनों से ऊपर पानी बह रहा है. कई घरों में पानी भरने की सूचना भी आ रही है. बुरहानपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हो रही है. ताप्ती के बढ़ते जल स्तर के कारण जिला प्रशासन अलर्ट पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर निचली बस्तियों में पानी भरने की आशंका के चलते इसे खाली कराकर लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ताप्ती नदी के घाटों पर पुलिस एसडीआरएफ और होम गार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं, घाटों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.