Jabalpur Bhedaghat: भेड़ाघाट धुआंधार में मछली मारने गए 4 लोग तेज बहाव में फंसे, NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू - चार लोग नर्मदा में फंसे
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लगातार 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर कहीं नदी नाले पार कर रहे हैं तो कहीं मछली पकड़ने के लिए नदी में उतर रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर भेड़ाघाट धुआंधार स्थित गोपालपुर से सामने आया है. जहां मछली मारने गए चार लोग नर्मदा की तेज धार में फंस गए. चारों युवक पास के ही गांव के बताए जा रहे हैं, जो नर्मदा के तेज बहाव में मछली मारने के लिए उतरे थे. लेकिन उसी बीच नर्मदा में पानी बढ़ गया और चारों लोग बीच में फंस गए. जैसे ही मछुआरों के फंसने की सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को लगी, तुरंत रेस्क्यू शुरु किया गया. फिलहाल मौके पर होमगार्ड, NDRF, जिला पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं, जो रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.यह भी बताया जा रहा है कि चारों व्यक्तियों का हेलीकॉप्टर द्वारा भी रेस्क्यू किया जा सकता है.