मंडला में निकाली गई विशाल गदा यात्रा, हनुमान जयंती पर होगी सूर्यकुण्ड धाम में गदा की स्थापना
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले के पड़ाव कृषि मंडी से विशाल गदा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा मंडला नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सूर्य कुंड धाम पहुंची. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमत गदा का पूर्ण भक्ति भाव से पूजन अर्चन किया. यात्रा के दौरान कई तरह की झांकियां देखने को मिली. जिसमें मुख्य रूप से आकर्षण बाहुबली हनुमान का जीवंत स्वरूप रहा, जिसे देख भक्त झूम उठे. गदा यात्रा के बाद 06 अप्रैल को सुबह 08 बजे से गदा स्थापना, हवन, पूजन के साथ महाआरती की जाएगी. इस दौरान सूर्य कुण्डधाम में सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं का मनाना है कि यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा दिन में तीन रूप बदलती है. सुबह बाल्य रूप, दोपहर युवा और शाम को वृद्ध रूप में नजर आती है. सूर्यकुण्ड धाम में स्थापित दक्षिण मुखी हनुमान लोगों के लिए आस्था का केन्द्र हैं. यहां नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों के ठहरने चाय नास्ता भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा किया जाता है.