प्रशासन ने अल्पसंख्यक इलाके से नहीं निकालने दी हनुमान जी की रैली, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। हनुमान जयंती के मौके पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपागंज एवं तारागंज इलाके में जुलूस निकालने को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर काफी देर तक नारेबाजी की. जिला प्रशासन ने हिंदू संगठन के लोगों को बाइक रैली और जुलूस निकालने के लिए दूसरा रूट दिया था. लेकिन हिंदू संगठन से जुड़े लोग अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके से जुलूस निकालने पर अड़े रहे. बजरंग दल से जुड़े पप्पू वर्मा का कहना है कि ''आपागंज भी शहर का ही एक हिस्सा है. जब ताजिए आम रास्तों और मंदिरों के सामने से गुजर सकते हैं तो हनुमान जयंती पर उनकी रैली को क्यों रोका जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''यदि जुलूस निकलेगा तो आपागंज से ही निकलेगा, अन्यथा वे हनुमान चालीसा का पाठ करके अपने रैली को यहीं समाप्त कर देंगे.'' हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि ''किसी भी असामाजिक तत्व को उपद्रव नहीं करने दिया जाएगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने की हरसंभव कोशिश की जाएगी.''