ग्वालियर में रास्ते पर कब्जे को लेकर पड़ोसियों में हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - रास्ते पर कब्जे को लेकर पड़ोसियों में हुई मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18154299-thumbnail-16x9-gwa.jpg)
ग्वालियर शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के कमल सिंह का बाग इलाके में पड़ोसियों के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों ही पक्षों ने इंदरगंज थाने में अपना-अपना आवेदन पेश किया है और कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कमल सिंह का बाग इलाके में संकरी गली में रहने वाले पड़ोसियों के बीच रास्ते पर अतिक्रमण करने और वहां से निकलने को लेकर विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की महिलाएं-युवक बाहर निकल आए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले में सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि "पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस तथ्यों के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी." उन्होंने बताया कि आम रास्ते पर एक दूसरे का हक जताने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ था.