ग्वालियर में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने लोगों को कंझावला की तरह कई मीटर तक घसीटा, Video - ग्वालियर कार कई मीटर तक बाइक सवारों को घसीटता

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 7, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ग्वालियर। शहर के प्रमुख बाजार जयेंद्रगंज में शुक्रवार दोपहर एक कार ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी. भीड़ भरे बाजार में कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. इस बीच बेकाबू कार ने अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक सड़क पर दूर जाकर गिरा. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गनीमत यह रही कि दोपहिया वाहन के चालक कार के नीचे नहीं फंसे. वहीं, एक्टिवा स्कूटी पूरी तरह से टूट गई(Gwalior car dragged bike riders for many meters). घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. 15 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में ये कार इंदरगंज थाना क्षेत्र के राजीव प्लाजा के सामने एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को उड़ाते हुए खुद भी पलट जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने करीब 30 मीटर तक दोनों दोपहिया वाहन सवारों को घसीटा, लेकिन एक्टिवा कार के नीचे फंसी रह गई जबकि बाइक सवार दूर जा गिरा. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इंदरगंज पुलिस ने घायल दीपक प्रथम की शिकायत पर कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.