ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: छापामार कार्रवाई में 2 हजार लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल जब्त, 3 धराएं - ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरौआ स्थित एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने पेट्रोल और डीजल के कई ड्रमों को बरामद किया है, जिनमें ईंधन भरा हुआ था. पता चला है कि रायरू स्थित पेट्रोलियम डिपो से ईंधन लेकर आने वाले टैंकर इस गोदाम के मालिक को सस्ते दामों पर पेट्रोल डीजल बेच देते थे, जिसे यहां इकट्ठा कर इसी ईंधन को लोगों को बाजार से लगभग ₹10 प्रति लीटर कम के भाव में बेचा जाता था, मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए लोगों से जिन से पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ और लोगों के भी शामिल होने का अंदेशा जता रही है.