Gwalior: अब मजनुओं की खैर नहीं! ग्वालियर पुलिस ने "बेटी की पेटी" अभियान की शुरुआत की, पहली बार यह अभियान हो चुका है फैल - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16880500-thumbnail-3x2-img.jpg)
ग्वालियर। शहर में छात्राओं और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं, क्योंकि रोज आए दिन स्कूली छात्राएं और महिलाओं के साथ छेड़खानी लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस "बेटी की पेटी" (Beti ki Peti Campaign) अभियान चलाया. इसको लेकर मुरार स्थित उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद कर "बेटी की पेटी" स्कूल के मुख्य द्वार पर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि ''इस तरह की पेटियां शहर के अन्य स्कूलों में लगाई जाएंगी जिसमें छात्राओं द्वारा डाली गई शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा''. वहीं छात्राओं ने पुलिस के इस कदम को सार्थक बताया और कहा कि ''हमारे साथ अक्सर छेड़खानी की घटनाएं घट जाती हैं लेकिन ना हम अपने परिजनों को बता पाते हैं न ही किसी से कह पाते हैं. अब हम इस "बेटी की पेटी" का किसी भी घटना के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं और आरोपियों को सजा दिलवा सकते हैं''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST