ग्वालियर के 3 दुकानों में मिला जोखिम भरा अवैध कारोबार, 70 घरेलू सिलेंडर बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में पुलिस ने घरेलू सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है. इन घरेलू और कमर्शियल गैस के सिलेंडरों से छोटे गैस के सिलेंडर भरे जा रहे थे. बेहद घनी आबादी के बीच तीन दुकानों में यह गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने इस सिलसिले में फिलहाल तीन लोगों को नामजद किया है. जबकि इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है. पुलिस का कहना है कि यह काम बेहद जोखिम भरा था. जिसमें हल्की सी भी लापरवाही बड़े विस्फोट को अंजाम दे सकती थी. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस मामले में खाद्य विभाग कार्रवाई कर रहा है. पता चला है कि जिला प्रशासन को मुखबिर ने सूचना दी और बताया कि चार शहर का नाका क्षेत्र में कुछ दुकानों में अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है. इस पर जिला प्रशासन के साथ आज हजीरा इलाके में गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करते हुए व्यापारियों को पकड़ा है और तकरीबन 70 सिलेंडर भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.