Gwalior News: मासूम को दूध पिला रही महिला के साथ छेड़छाड़, राहगीरों ने बदमाश को पकड़ा, महिला ने चप्पलों से पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपने मासूम को दूध पिला रही महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने पति के सामने छेड़छाड़ करने वाले बदमाश की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही जब इस बात की जानकारी गुजर रहे राहगीरों को लगी तो उन्होंने भी बदमाश को जमकर पीटा. मारपीट के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार, फूलबाग चौराहे पर एक महिला अपने मासूम बच्चे को स्तनपान करा रही थी. उसी दौरान एक बदमाश महिला के पास आया और छोडछाड़ करने लगा. इसके साथ ही वह गलत इशारे भी करने लगा. छेड़छाड़ करने वाले बदमाश युवक को महिला और उसके पति ने पकड़ लिया और महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा. राहगीरों ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी. महिला के पति ने बताया कि "उसकी पत्नी चौराहे पर एक कोने में बेटी को दूध पिला रही थी उसी दौरान यह बदमाश वहां पर पहुंच गया और गलत तरीके से इशारे करने लगा."