ग्वालियर में पुलिस जनसुनवाई में पीड़ित पिता की एसपी से गुहार, जानें क्या है मामला - ग्वालियर में पीड़ित पिता की एसपी से गुहार
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक पीड़ित पिता ने रोते हुए अपनी दास्तान एसपी को सुनाई. उसने बताया कि जिसकी विवाहिता पुत्री को एक दबंग कई सालों से परेशान कर रहा है. दबंग की हरकतों से तंग आकर इस पिता के युवा बेटे ने 1 दिसंबर 2019 में आत्महत्या कर ली थी. इस पर मुरार थाने की पुलिस ने आरोपी जितेंद्र शर्मा और एक महिला शिवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था. कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह छूट कर बाहर आ गया है. अब फिर से यह इस पिता की विवाहिता बेटी को तरह-तरह से परेशान कर रहा है और पुलिस आरक्षक दामाद को भी ब्लैकमेल कर रहा है. पिता का कहना है लड़की के जन्मदिन के दिन उसे अलग-अलग फोन नंबर से बधाई दी और रिक्वेस्ट भेजी गई. पिछले महीने जब वह बड़ागांव से पेपर देकर अपने घर काशीपुरा लौट रही थी. तब भी जितेंद्र शर्मा ने उसका पीछा किया और उसे परेशान करना जारी रखा. इस मामले पर एसपी राजेश चंदेल ने थाना प्रभारी मुरार को निर्देशित किया है कि वह पीड़ित पक्ष को सुनने के बाद उचित कार्रवाई करें.