Gwalior News: जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो महिलाओं सहित अन्य आरोपी फरार - Police arrested Accused
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा कर दो अलग-अलग मामलों में करीब 50 लाख रुपये की चपत लगाने वाले इनामी आरोपी विक्रम सिंह उर्फ बंटी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ महाराजपुरा थाने में 2019 और 2020 में धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए लोगों को ठगने का आरोप है. पहले मामले में सतीश श्रीवास्तव की शिकायत पर विक्रम सिंह के साथ राजपाल तोमर उसके बेटे और बहू अनिल तोमर एवं शबनम तोमर सहित राजवीर सिंह चौहान को आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं, दूसरे मामले में नवल सिंह की शिकायत पर उर्मिला सोनी, महेश कनौजिया, बंटी और विक्रम सिंह को नामजद किया गया था. बताया गया है कि फरियादी को जमीन के नाम पर ठगा गया था. दोनों ही मामलों में ठगी की राशि लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बंटी उर्फ विक्रम सिंह इंदौर में रह रहा है. सूचना पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया है. सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि ठगी के दो मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.