'विकास' के नाम पर कांग्रेस विधायक और अधिकारियों में बहस, ग्वालियर नगर निगम का मामला - अधिकारियों और कांग्रेस विधायकों के बीच बहस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16966225-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
ग्वालियर। जिले में हुई समीक्षा बैठक ( (review meeting in gwalior) में निगम आयुक्त से लेकर पीएचई और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी नोक झोक हुई. ये बैठक ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में हुई है. जिसमें ग्वालियर जिले के विकास कार्यों पर पुराने कामों की समीक्षा की जानी थी, लेकिन अमृत योजना को लेकर विधायक प्रवीण पाठक ने निगम के अफसरों को आड़े हाथ लिया है ((argument between officials congress mla). दरअसल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने विकास कार्याों को लेकर अफसरों को कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि अफसर फाइलों में कुछ और दिखाते हैं, जबकि हकीकत कुछ और होती है. बैठक में हंगामा हुआ, बाद में कलेक्टर को सांसद और विधायकों के बीच तीखी बहस को शांत कराना पड़ा. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST