Gwalior Lokayukta Action: 15000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन के सीमांकन के एवज में मांगी थी घूस
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा के बैराड़ तहसील के हल्का नंबर 139 के पटवारी को ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खेरपुरा निवासी उम्मेद सेहर (उम्र 51 वर्ष निवासी) ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि ''अपनी जमीन पर सीमांकन के लिए मैंने तहसील में आवेदन किया था, पर कई महीने निकल जाने के बाद भी मेरी जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते मैंने हल्का पटवारी लीलाधर माहौर से जमीन का सीमांकन करने की फरियाद लगाई थी. काम करवाने के एवज में पटवारी ने 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन सौदा ₹15000 में तय हुआ.'' किसान ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ग्वालियर लोकायुक्त टीम के सामने पेश की. जिसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त की टीम बैराड़ पहुंची और पटवारी को किसान से ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.