CM के कार्यक्रम में कुर्सी पर विवाद, नेताओं को नहीं मिली चेयर, कोई मंच से उतरा नीचे तो किसी को दी समझाइश - ग्वालियर में कुर्सी पर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 10, 2023, 10:43 PM IST
ग्वालियर। राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में बीजेपी नेताओं के बीच आज जमकर ड्रामा देखने को मिला. मंच पर जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान कई नेता कुर्सी पर नाराज होते और मंच से नीचे जाते दिखाई दिए. दरअसल, ग्वालियर में राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम मंत्री शामिल हुए. जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो मंच पर कुर्सी के लिए भाजपा के नेता आपस में भिड़ते हुए नजर आए. सबसे पहले मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य वेद प्रकाश शर्मा के बीच बहस हुई. जब इसकी जानकारी वरिष्ठ नेताओं को लगी तो कुर्सी ना मिलने के कारण वेद प्रकाश शर्मा मंच से नीचे चले गए. वेद प्रकाश शर्मा को नेताओं ने रोका, लेकिन वह रुके नहीं. यह मामला तब भी शांत भी नहीं हुआ, उसके बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मंच पर काफी नाराज नजर आईं. मंच पर कुर्सी ना मिलने के कारण वह नाराज हुईं और उसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की. सिंधिया ने उन्हें समझा कर कुर्सी दिलवाई. उसके बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी शांत हुईं.