महिला ने पति पर लगाया दुष्कर्म करवाने का आरोप, पति ने कोर्ट में लगाई थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अब लगा जुर्माना - Gwalior High Court News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17280676-thumbnail-3x2-hospfd.jpg)
ग्वालियर। जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बम्हेरी गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सहित पांच लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. यह महिला 9 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. उसके पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने एसपी को इस महिला का पता लगाकर एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे. लेकिन सुनवाई से पहले ही महिला पुलिस के पास पहुंच गई और उसने बताया कि पति ने ही उसके साथ दुष्कर्म कराया था. वहीं उसने सरपंच विक्रम सिंह अजब सिंह विनय सिंह और अपने देवर पर भी दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. हाईकोर्ट ने पति पर गलत तरीके से बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने के मामले में 15 हजार रुपए की कॉस्ट भी लगाई है. दरअसल यह विवाहिता 9 दिसंबर को बम्हेरी गांव से गायब हो गई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की दोस्ती एक युवक से है. इसी आधार पर पुलिस ने युवक और महिला की तलाश शुरू की. इस बीच महिला ने पुलिस के पास पहुंच कर अपने कथित प्रेमी और पति सहित अन्य लोगों पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है इसलिए जांच पड़ताल के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST