Gwalior Jain Temple Stolen जेल में बनी थी मंदिर में चोरी की योजना, पुलिस ने चोरों को पकड़कर बरामद की जैन प्रतिमा और छत्र - जेल में मंदिर में चोरी की योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। नगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, आदिश्वर धाम जैन मंदिर से चोरी हुई जैन प्रतिमा और चांदी के छत्र बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि ''चोरी गई भगवान की प्रतिमा सुरक्षित मिल गयी हैं, क्राइम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पनिहार स्थित जैन मंदिर से अष्ठधातु की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों जंडेल गुर्जर और कलेक्टर सिंह को माल सहित पकड़ लिया है. पकड़ा गया आरोपी जंडेल गुर्जर थाना सरायछोला जिला मुरैना का आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ चोरी व लूट के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं''. एसएसपी ने बताया कि ''चोरी की योजना ग्वालियर की सेंट्रल जेल में तैयार हुई थी. जंडेल 1 माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. आरोपियों ने भगवान आदिनाथ की मूर्ति, 6 पीतल के छत्र व 3 दान पेटी चोरी करना कबूल की है. जंडेल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी कलेक्टर सिंह को ग्राम रूपवास जिला भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST