SDOP ने गाया किशोर कुमार का गाना 'ओ हंसिनी', बोले- गुनगुनाकर नौकरी का तनाव होता है दूर - गुना पुलिस अधिकारी गाना गाते
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले के बमोरी डिवीजन में पदस्थ एसडीओपी युवराज सिंह का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एसडीओपी साहब किशोर कुमार के नगमे गाते दिखाई दे रहे हैं. ड्यूटी को लेकर खाकी वर्दीधारी हमेशा तनाव में रहते हैं. गुना में पुलिस को नौकरी के तनाव से मुक्त रखने के लिए वैसे तो योगा, ध्यान की ट्रेनिंग भी कराई जाती है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी गाना गाकर, अध्यात्म से जुड़कर, पेंटिंग के माध्यम से, जिम में ट्रेनिंग देकर और गार्डनिंग करते हुए तनावमुक्त जीवनशैली अपना रहे हैं. इसी को लेकर गुना से एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एसडीओपी युवराज सिंह चौहान गाना गाते नजर आ रहे हैं. एसडीओपी ने बताया कि, उन्हें गुनगुनाने का शौक काफी पहले से है. खाली वक्त में वे पुराने गीत गुनगुना लेते हैं. इससे तनाव से मुक्ति भी मिलती है और आत्मसंतुष्टि भी. एसडीओपी युवराज ने लीजेंड किशोर कुमार के गाने 'ओ हंसिनी' को गाकर नौकरी के तनाव को दूर किया. शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर का भी रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पतंगबाजी करते हुए हर हर शंभू गाने पर डांस किया. उनका डांस वाला यह अंदाज लोगों को खूब भाया. इस दौरान वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एडीजीपी डीसी सागर पतंगबाजी कर रहे हैं. हर हर शंभू गाने पर थिरक रहे हैं. इस दौरान संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा सीईओ जिला पंचायत सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे.