धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, पेशी के लिए जा रही थी कोर्ट - एमपी में युवती की गोली मारकर हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। एमपी के धार शहर की बसंत विहार कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के पास दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश गोली मार कर फरार हो गया. सूचना पर तुरंत नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस युवती पर गोली चलाने वाले का पता लगा रही है. जानकारी के अनुसार, वसंत विहार स्थित शीतला माता मंदिर के पास में युवती धार कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके से युवती के खून के सैंपल लेने के साथ ही जिंदा कारतूस व कारतूस के खोके बरामद किए हैं. वहीं इस पूरे मामले में नौगांव थाना प्रभारी बीएस तंवर ने बताया कि "लड़की की दिनदहाड़े हत्या हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद खुलासा कर पाएंगे. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है."