कुलपति अब 'कुलगुरु', जीतू पटवारी का BJP पर तंज, नाम बदलने से ज्यादा नीयत का ठीक होना जरूरी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद का नाम कुलगुरु करने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार की शिक्षा नीति पर कटाक्ष किया है ( jitu patwari statement). पूर्व मंत्री ने कहा कि सिर्फ कुलपतियों का नाम बदलने से विश्वविद्यालय की शिक्षा में गुणवत्ता नहीं आ सकती है. बल्कि इसके लिए नीति और नीयत ठीक होना जरूरी है. दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलपति के पदों के नाम परिवर्तित कर उसे कुलगुरु करने की कवायद शुरू की थी (bjp change kulpati name in mp universities). जिसके बाद से बयानबाजियों का दौर जारी है. वहीं कुलपति को कुलगुरु के नाम से कहे जाने को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा (jitu patwari target mp bjp) कि बीजेपी की एक सोच है कि वह वर्तमान और भविष्य में नहीं बल्कि इतिहास में जीना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर नाम बदलने से शिक्षा अच्छी होती हो या फिर नाम बदलने से उच्च शिक्षा का स्तर पूरे देश में बढ़ता है तो यह नाम बदलना ठीक है, लेकिन अगर नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो इस तरह लोगों को मूर्ख बनाना बंद करें, क्योंकि कुलपति नाम भी देश के लोगों ने ही रखा था. हालांकि कुलगुरु करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इससे मध्य प्रदेश का सिर उच्च शिक्षा में ऊंचा नहीं होगा. शिक्षा के स्तर में सुधार और गुणवत्ता लाने के लिए सरकार की नीयत और नीति का भी ठीक होना जरूरी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST