Digvijay On Israel-Hamas: दिग्विजय सिंह ने इजरायल-हमास युद्ध पर दिया बयान, बोले- कांग्रेस नहीं करता आतंकी गतिविधियों का समर्थन - कांग्रेस आतंकी गतिविधि का समर्थन नहीं करता
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2023, 10:48 PM IST
उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के द्वारा चित्रकूट से गौमाता बचाओ यात्रा प्रारंभ की थी. मंगलवार को यह यात्रा उज्जैन पहुंची थी. यहां पर कई साधु संत कंप्यूटर बाबा के साथ पहुंचे थे. वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस यात्रा के समापन में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दिग्विजय सिंह ने बयान दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आंतकी गतिविधियों के खिलाफ रही है, हमने कभी इनका समर्थन नहीं किया. यह विवाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच का है. इन दोनों के बीच बार्डर को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. जबकि हमास एक आतंकी संगठन है, जिसका हम समर्थन नहीं करते. इजरायल और फिलिस्तीन को आपस में बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है.