सतना से पदयात्रा कर 300 किसान पहुंचेंगे भोपाल, CM हाउस के सामने धरना देकर करेंगे मुआवजे की मांग - सतना लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले के ग्राम पिथौराबाद के करीब 400 किसान 16 अप्रैल से पदयात्रा करते हुए भोपाल के लिए रवाना हुए हैं, करीब 13 दिन की यात्रा8 करते हुए वे दीवानगंज पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि "करीब 10 साल पहले उनके खेतों से हाईटेंशन लाइन के बड़े-बड़े टावर लगाए गए थे और खेतों के ऊपर से गुजरने वाले तारों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया गया था, लेकिन 10 साल गुजरने के बाद भी आज तक मुआवजा नहीं मिला. इसी के कारण अब किसानों ने आखिरकार पदयात्रा कर भोपाल जाने का निर्णय लिया और 16 तारीख से उनकी पदयात्रा पिथौराबाद से शुरू हो गई. करीब 400 किसान इस पदयात्रा में शामिल थे, लेकिन तबीयत खराब हुई तो उन्हें ट्रेन और बसों के माध्यम से वापस घर भेज दिया गया. फिलहाल अब करीब 300 लोग करीब 2 दिन बाद वे भोपाल पहुंचेंगे, जहां धरना प्रदर्शन होगा और जरूरत पड़ी तो अनशन पर भी करेंगे. इतना करने के बाद भी अगर सरकार ने किसानों की नहीं सुनी तो क्षेत्र में भाजपा को वोट न देने जैसे निर्णय को लेकर भी वह काम करेंगे."