झाबुआ में भी डॉक्टरों की हड़ताल, रिटायर्ड डॉक्टरों और निजी चिकित्सकों के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था - एमपी झबुआ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18410334-thumbnail-16x9-kj.jpg)
झाबुआ। एमपी में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल चले गए हैं. डॉक्टरों ने केंद्र के समान डीएसीपी (समयबद्ध पदोन्नति) और प्रशानिक अधिकारियों का हस्तक्षेप कम करने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टर्स की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा के लिए सेवानिवृत्त डॉक्टर्स और निजी चिकित्सकों को सेवाएं देने के लिए बुलाया है. साथ ही आयुष चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई है. डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा हड़ताली डॉक्टर्स से भी इमरजेंसी में मानवता के नाते सेवाएं देने को कहा है. डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता है तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. बुधवार से सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर उतर गए.