Diwali 2022: अयोध्या में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय रामलीला उत्सव में झाबुआ के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। अयोध्या में सात देशों की रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इसमें मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के संयोजन से बनाई गई श्री रामकथा में वर्णित वनवासी चरित्र माता शबरी और निषादराज के लीला नाट्य को भी शामिल किया गया है. इन दोनों नाट्य में झाबुआ के जनजाति वर्ग के कलाकार शैलेंद्र मंडोड भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं उनके भाई रविंद्र लक्ष्मण और बहन ख्याति शबरी माता की भूमिका में हैं. मितेश वाखला जटायु और मुनि सुतीक्षण के किरदार में हैं. महावीर परमार लंकापति रावण बने हैं. हिंदूसिंह भूरिया ऋषि मुनि व शेर बने हैं. ऋतिक भूरिया पुजारी और वानर की भूमिका में हैं. भूरी खराड़ी और ईशा गरवाल शबरी की सखी बनी हैं. जबकि ज्ञानेंद्र यादव मुनि व राजा की भूमिका में हैं. (jhabua artist perform in ramlila festival) (ayodhya international ramlila festival)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST