यह कश्मीर नहीं MP का 'डिंडोरी' है, ओलों से पट गईं सड़कें और खेत, देंखें Video - डिंडोरी में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडोरी। मध्य प्रदेश में इस समय बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. डिंडोरी जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. आकार में काफी बड़े बड़े ओले गिरे, जिससे सड़कें सफेद हो गईं. बजाग विकासखंड के कई गांवों में ओले गिरने से फसलें पूरी तरह से बर्बाद होने की खबर मिल रही है. वहीं शहडोल पंडरिया स्टेट हाईवे ओलों से पटा हुआ नजर आया. जिसके कारण आवगमन भी प्रभावित रहा. आप वीडियो में देख सकते हैं की स्टेट हाइवे व खेत पूरी तरह से सफ़ेद नजर आ रहे हैं. ओले गिरने के कारण डिंडोरी में कश्मीर सा दृश्य नजर आया. सड़क, खेत, घर सभी ओलों से भरे दिखाई दिए. हालांकि बेमौसम बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें ला दीं, ओलों और बारिश ने खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब आधे घंटे तक लगातार बेर के आकार के ओलों की बारिश हुई है. बारिश के चलते तापमान भी लुढ़क गया है.