पन्ना में तीन दिनों से चल रही हीरों की नीलामी, अबतक बिके 34 हीरे, नीलामी में रखे 204 हीरों में से 170 हीरे पेंडिंग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 21, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

पन्ना। जिले में 18 अक्टूबर से शुरू हुई हीरों की नीलामी में 3 दिन में महज 94 लाख 8 हजार 759 कीमत के मात्र 58.85 कैरेट के ही हीरे नीलाम हो सके हैं. हीरा नीलामी के पूर्व करीब 204 उज्ज्वल, मटमैले और औद्योगिक किस्म के हीरे जिनका वजन 336.65 कैरेट था. इनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से भी अधिक आंकी जा रही थी, लेकिन 3 दिनों तक चली नीलामी में पहले दिन 24 लाख 7 हजार 526, दूसरे दिन 49 लाख 37 हजार 834 और अंतिम दिन महज 20 लाख 63 हजार 399 रुपए के हीरे ही बिक सके. हालांकि इस नीलामी में शामिल होने के लिए गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से हीरा व्यापारी आए हुए थे. वहीं नगर के भी हीरा व्यापारियों के द्वारा बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया गया. बावजूद इसके हीरों की नीलामी आंकी गई कीमत के करीब भी नहीं पहुंच सके और सभी बड़े हीरे उच्चतम बोली ना मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चले गए. (panna 204 diamonds kept in auction) (diamond auction in panna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.