CM शिवराज ने परिवार संग मनाया धनतेरस, खरीदा चांदी का सिक्का और बर्तन, बीजेपी के नए कार्यालय में भी हुई पूजा - CM bought silver coin on Dhanteras
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धनतेरस के मौके पर अपने परिवार के साथ दो साल बाद न्यू मार्केट में चांदी का सिक्का और बर्तनों की खरीदारी की. धनतेरस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धनतेरस पर कुछ खरीदने की परंपरा का निर्वाह करते हुए आज मैंने भी शगुन के रूप में चांदी का सिक्का और बर्तनों की खरीदारी की है. सीएम ने कहा कि इस पावन पर्व पर प्रार्थना है कि भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी आपको आरोग्य व स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. धनतेरस पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नवीन भवन में धनतेरस की पूजा का आयोजन किया गया. जिसमे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंत शर्मा, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर पदाधिकारियों ने आतिशबाजी भी की. अब पूजन के बाद बीजेपी दफ्तर अस्थाई तौर पर नए कार्यकाल में शिफ्ट हो जायेगा. shivraj singh dhanters shopping, new bjp office bhopal, dhanters pooja mp bjp office, shivraj singh dhanters, bjp office vd sharma, shivraj bought silver coin on dhanteras
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST