Dewas News: शव निकालने गए नेमावर टीआई नदी में डूबे, उपचार के दौरान हुई मौत - टीआई राजाराम वास्कले डूबे
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जिले की जामनेर नदी के स्टॉप डैम में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे निकालने की कोशिश की. इसी दौरान ये दुर्घटना घट गई. दरअसल टीआई राजाराम वास्कले स्वयं शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान वह खुद पानी में फंस गए. पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने निकालकर बचाने का प्रयास किया और हरदा अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. एक कर्मठ और अच्छा पुलिस अधिकारी देवास ने खो दिया. बता दें 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के चलते टीआई राजाराम वास्कले को पुरस्कार मिला था.