देवास में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - देवास के ट्रक में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर जामुन झिरी स्कूल के पास चलते ट्रक में भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ. ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर ने चलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा, इसके साथ ही आग लगने से टायर फटकर ब्लास्ट हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नेमावर ट्रांसपोर्ट का ट्रक इंदौर से हरदा परचून का माल लेकर जा रहा था, जिसमें आग लग गई. इस घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फ्रायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग को बुझाने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगा.