कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन में मचा हड़कंप - दमोह मालगाड़ी में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। कोयला से भरी मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लगने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामला बांदकपुर रेलवे स्टेशन का है. कोयला से भरी गाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी. बोगी के एक डिब्बे से अचानक धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत रेल प्रबंधक को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची रेल चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी ने बताया कि, रेल की बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा था. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. एतिहात के तौर पर सभी बोगियों को चेक किया गया है. कोयला गीला था इस वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ है.