पुलिस के साए में निकली दलित सैनिक दूल्हे की बारात, भोपाल तक पहुंची मामले की शिकायत
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। जिले की गरोठ तहसील के ग्राम पिपलिया राजा में दलित युवक की बारात को दबंगों द्वारा गांव में रोकने की घटना के बाद पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने घटना में 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की शिकायत प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा तक पहुंचने के बाद मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. वही मंत्री के आदेश के बाद आज दोपहर के वक्त भारी पुलिस अमला दोबारा गांव पहुंचा, फिर पुलिस के साए में धूमधाम से युवक की दोबारा बारात निकाली गई. बता दें बुधवार शाम दलित युवक अर्जुन मेघवाल की बारात गांव में निकल रही थी. इसी दौरान वर्ग विशेष के युवकों ने पथराव कर बारात को उल्टे पर लौटा दिया था. इस घटना की शिकायत आधी रात को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने थाने में की. बीएसएफ के सैनिक अर्जुन मेघवाल के पिता विनोद मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मीणा समाज के 29 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को भोपाल तक कर दी थी. इसके बाद पुलिस के भारी अमले की मौजूदगी में आज दोपहर के वक्त सैनिक की बारात गांव में फिर से निकाली गई. इस घटना के बाद दलित वर्ग के लोगों में खासा आक्रोश है.