कोर्ट में पेश हुआ डकैत गुड्डा गर्जर, मुरैना पुलिस को मिली 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड - डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना कोर्ट में पेश
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। ग्वालियर सेंट्रल जेल से मुरैना न्यायालय में पेशी पर आए (dacoit gudda presented in morena court) डकैत गुड्डा गुर्जर को बानमोर थाना पुलिस ने दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. बानमौर थाना पुलिस मर्डर और अवैध वसूली के मामलों में उससे पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार चंबल के कुख्यात 65 हजार के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को विगत दिनों ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने शार्ट एनकाउंटर में भंवरपुरा गांव के जंगल से गिरफ्तार किया था. डकैत को ग्वालियर सेंट्रल जेल में रखा गया है. ग्वालियर जेल पुलिस आज गुरुवार को उसे पेशी पर मुरैना जिला न्यायालय लेकर आई थी. यहां पर बानमोर थाना पुलिस ने उसे न्यायालय से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है (morena police on transit remand for two days). बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर थाने में डकैत गुड्डा के खिलाफ मर्डर व अवैध वसूली के दो मामले पंजीबद्ध है. इन दोनों मामलों में डकैत गुड्डा से पूछताछ की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST