अल्प प्रवास पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गडकरी. - madhya pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
खजुराहो। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महोबा के लिए रवाना हुए. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी गोरखपुर में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसके लिए ही ये दोनों नेता खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे. कुछ समय यहां रुकने के बाद दोनों एक साथ महोबा के लिए रवाना हो गए. बता दें कि महोबा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां से वे शाम करीब 4:05 बजे सीएम योगी के साथ गोरखपुर रवाना हुए.