सलकनपुर देवीधाम पहुंचे CM शिवराज, पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की - देवी विजयासन की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ सलकनपुर देवीधाम पहुंचकर देवी विजयासन की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वह देवी विजयासन की संध्याकालीन आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देवी विजयासन से देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि पर्व की सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत और भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पवित्र सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना की. मां से प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि प्रदान करें."