कटनी के स्कूल प्रांगण में संदिग्ध परिस्थितियों में 12वीं के छात्र की मौत, मचा हड़कंप - कटनी के स्कूल प्रांगण में 12वीं के छात्र की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17395142-thumbnail-3x2-katni.jpg)
कटनी। कटनी में 12वीं क्लास के बच्चे की अचानक संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. फौरन ही बच्चे को स्कूल प्रबंधन के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कटनी के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेपी डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रतीक आर्य जो 12वीं क्लास का स्टूडेंट था, स्कूल के ही ग्राउंड में अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गया. बच्चे के अचानक गिरने की सूचना स्कूली बच्चों के द्वारा प्रबंधक को दी गई. जिसके बाद शिक्षक छात्र को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र प्रतीक एकदम स्वस्थ था. किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि अधिक ठंड की वजह से छात्र की गिरने से मौत हो गई. सूचना पर कुठला पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए मृत छात्र का पोस्टमार्टम करवाया. अभी तक छात्र की मौत का वास्तविक कारण नहीं पता चल सका है. बहरहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. (katni class 12 student suspicious death)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST