Chhindwara Lokayukta Raid: जिला पंजीयक कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18275399-thumbnail-16x9-img.jpg)
छिंदवाड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंजीयक कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड 1 के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि छिंदवाड़ा के जिला पंजीयक कार्यालय में बाबू देवीप्रसाद ग्यासवंशी ने सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस रिन्यूअल को लेकर, शिकायतकर्ता इंद्र कुमार साहू से रिश्वत मांगी है. जिसकी शिकायत प्राथी ने लोकायुक्त पुलिस से की. सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कई दिनों से जिला पंजीयक कार्यालय के चक्कर काट रहे इंद्र कुमार साहू ने बताया कि ''उन्हें लाइसेंस रिन्यू करवाना था पर उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा रहा था. वहीं लाइसेंस रिन्यूअल की एवाज में बाबू देवीप्रसाद ग्यासवंशी ने ₹25000 की रिश्वत मांगी गई.'' इंद्र कुमार साहू ने पहली किश्त के रूप में नगद ₹10 हजार रुपए जिला पंजीयक कार्यालय में देवी प्रसाद ग्यासवंशी को दिए, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम के छापा मारकर रंगे हाथ आरोपी को पकड़ लिया.