छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता का शराब से नहाने का वीडियो वायरल, सफाई में बोले- BJP ने किया एडिट
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। नगर निगम के वार्ड नंबर 42 में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजू स्वामी का शराब से नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले पर अब राजू स्वामी ने अपना पक्ष सामने रखा है. राजू स्वामी ने कहा कि "जो वीडियो वायरल किया गया है, वह एडिटेड है. इससे भाजपा की मानसिकता साफ झलकती है." राजू स्वामी ने कहा कि "मैं कैसा हूं ये मेरे वार्ड की जनता भली-भांति जानती है. हर सुख-दुख में मैं अपने वार्डवासियों के साथ खड़ा रहता हूं. चुनाव में मिली लोकप्रियता और जनता के मिल रहे समर्थन के चलते भाजपा बौखला गई है, जिसके कारण मुझे बदनाम किया जाता है. जबकि यह वीडियो बीजेपी के द्वारा एडिट करके बनाया हुआ है." बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए होने वाले उपचुनाव में 13 जून को वोट डाले जा रहे हैं. वार्ड नंबर 42 में हो रहे हो चुनाव में पार्षद के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी जिसमें भाजपा ने संदीप सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है तो ही कांग्रेस ने राजू स्वामी को मैदान में उतारा है. इसी चुनाव के मद्देनजर राजू स्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें शराब से नहाते हुए दिखाया गया है.