छतरपुर में समाजसेवी संस्था शोभादेवी समिति ने 27वीं अनाथ बेटी का कराया विवाह - orphan girl marriage in Chhatarpur
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। अनाथ बेटियों के लिए कार्यरत समाजसेवी संस्था शोभादेवी समिति ने क्षेत्र की 27वीं बेटी का विवाह किया. नौगांव की शोभा देवी समिति की ओर से अनाथ बच्ची की शादी ग्राम झीजन में बड़े ही धूमधाम से की गई, इस शादी में कई समाजसेवियों की ओर से सहयोग प्रदान किया गया. वहीं पर नौगांव से आए हर एलगोविंद गुप्ता द्वारा कानों के लिए सोने के आभूषण भेंट किए गए और अन्य समाजसेवियों की ओर से कूलर, फ्रिज, टीवी, पलंग आदि सामग्री भेंट की गई. संस्था शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष तृप्ति कठैल ने अपना पूरा जीवन बेटियों के नाम समर्पित कर दिया है, संस्था के द्वारा अब तक लगभग 80 से अधिक अनाथ बेटियों को गोद लेकर उनके खाते में हर माह 500 रुपया जमाकर, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ उनकी शिक्षा और उनके हुनर को निखारने के लिए जैसे सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, खेल आदि में भी निपुण बनाने का कार्य कर रही हैं. अध्यक्ष तृप्ति कठैल कहती हैं कि 2013 से अब तक समिति के द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप 27 बेटियों का विवाह करा चुकी है.