अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन से किया हमला, उल्टे पांव लौटे अधिकारी - बुरहानपुर न्यूज हिंदी
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले में घाघराला के जंगलों से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन से हमला कर दिया. कई वाहनों में तोडफोड़ भी गई. इसके बाद जिला प्रशासन को उल्टे पैर वापस आना पड़ा. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) आरपी राय ने कहा कि, 3 दिन में करीब 200 अतिक्रमणकारी जंगल में पहुंच चुके हैं. सूचना मिली थी कि, वे देसी बम ले जा रहे हैं. और भय फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं. डीएफओ ने लिखित रूप से एसपी और कलेक्टर को मामले के बारे में सूचित किया है.
-PTI