बुरहानपुर के सिवल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण कर बने घरों को तोड़ा, धारा 144 लागू
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के सीवल गांव में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. करीब 16 अवैध मकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज़ कर दिया गया. इसमें अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के 3 मकान शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है. अतिक्रमणकारियों के दो पक्षों के बीच नवाड़ को लेकर हुए विवाद में एक युवक को फूलसिंह नाम के शख्स ने गोली मार दी. घटना में युवक घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. नेपानगर तहसील क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही सीवल गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर 1 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई हैं. इसके अलावा लोगों से घरों के बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई हैं. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि "फूल सिंह और कालू का नवाड को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते फूल सिंह ने कालू पर बंदूक से हमला कर दिया. इस घटना में कालू को बंदूक का छर्रा लगा, जिला अस्पताल में भर्ती घायल कालू ने तहसीलदार, मजिस्ट्रेट को बयान दिया है. बयान में घायल कालू ने बताया कि फुल सिंह ने उस पर बंदूक से हमला किया. नेपानगर पुलिस ने फूल सिंह और उसके भाई के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है.