MP Election 2023: बीजेपी जन आशीर्वाद में बोले सिंधिया, शाजापुर से मेरा पारिवारिक संबंध, कांग्रेस पर भी बरसे - सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साध
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 8:41 PM IST
शाजापुर। जिले में गुरूवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची. जिसमें भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. जगह-जगह भाजपा के नेताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया. जिसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा दो दर्जन से अधिक गांवों से होते हुए मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी पहुंची. जहां पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि "शाजापुर से मेरा परिवारिक जैसा संबंध है. शाजापुर में यदि आपने हमारे भाजपा का फूल खिलाया तो शाजापुर के विकास की जवाबदारी हमारी होगी. सिंधिया ने कहा की मां राजराजेश्वरी माता का मंदिर का निर्माण सिंधिया परिवार द्वारा किया गया. वहीं उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान भी किया. इसके साथ ही सिंधिया ने सभा में मौजूद लोगों को शाजापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को विजयश्री दिलवाने का संकल्प भी दिलवाया. वहीं दूसरी ओर सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला."