सीहोर में जन आशीर्वाद यात्रा में पिता की तरह गरजे कार्तिकेय, केंद्रीय मंत्री तोमर ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का किया दावा - सीहोर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 22, 2023, 10:57 PM IST
सीहोर। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंची. बीजेपी की यह यात्रा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में निकाली गई. यात्रा के पूर्व मंच पर बुधनी नगर वासियों की ओर से युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं. उससे जनता आश्वस्त नजर आ रही है. यही कारण है कि एक बार फिर बहुमत की सरकार मध्य प्रदेश में बनेगी. वहीं सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी जनता को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना को जनहित में बताया. कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में बाइकर्स चार पहिया वाहनों के साथ बुधनी के बस स्टैंड से की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर रवाना हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहना साहित आम जन एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं शामिल हुए.