Bhopal Unemployed Protest: अर्धनग्न होकर बेरोजगार युवकों ने किया प्रदर्शन, इंदर सिंह परमार का बंगला घेरने की थी तैयारी - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में बेरोजगार युवकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. यह सभी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बंगला घेरने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. मध्यप्रदेश में एक ओर चयनित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं और ये लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं. ऐसे ही बेरोजगार युवाओं ने राजधानी भोपाल में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. यह सभी 7 नंबर स्थित सुभाष स्कूल के बाहर एकत्रित हुए और सुभाष चंद्र की मूर्ति के पास ही धरना देकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद ये सभी छात्र स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बंगला घेरने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन युवाओं का कहना है कि इनकी पढ़ाई हो चुकी है और ये रोजगार चाहते हैं, लेकिन इन्हें काम नहीं मिल पा रहा.