Ujjain Bhairav Ashtami प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले भैरव भगवान, पुलिस सशस्त्र बल ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - Bhairav Ashtami 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। भैरव अष्टमी पर गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर से भगवान भैरव की शाही सवारी निकाली गई. भगवान भैरव को महाकाल का सेनापति माना जाता है और महाकल मंदिर की सवारी की तर्ज पर ही भगवन काल भैरव भी अपने भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं. बाबा कालभैरव को सिंधिया घराने की पगड़ी पहनाई गई. सवारी राजकीय ठाट बाट के साथ गाजे बाजे से निकली. सवारी के आगे पुलिस के जवान और उसके बाद हाथों में बन्दूक लिए पुलिस की बटालियन चल रही थी. सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर केन्द्रीय जेल पहुंची यहां केदियों व जेलर ने पूजन अर्चन किया. बाबा की सवारी को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया. यह सवारी दो किलो मीटर तक भ्रमण करने के बाद शिप्रा नदी के किनारे स्थित सिद्धवट मंदिर पर पहुंची, जहां पूजन अर्चन के बाद पुनः मंदिर लौटी. मान्यता है कि जिस प्रकार भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलते हैं उसी प्रकार भैरव भगवान भी क्षेत्रपाल की भूमिका निभाते हुए प्रजा की रक्षा के लिए वर्ष में दो बार नगर भ्रमण पर निकलते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST