Hyderabad Boy Kidnap घर से चॉकलेट लेने गये नाबालिग का आर्मी जवान ने किया अपहरण, ट्रेन में पूछताछ के दौरान पकड़ाया, हैदराबाद ले गई पुलिस - दक्षिण एक्सप्रेस से आर्मी के जवान पकड़ाया
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आमला-सिकंदराबाद से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस में एक 10 वर्षीय बालक को आर्मी के जवान के साथ संदिग्ध परिस्थितियों मे पकड़ा है. आर्मी का जवान हैदराबाद के रहने वाले इस बालक का अपहरण कर जम्मू ले जाने की तैयारी में था. दक्षिण एक्सप्रेस में संदिग्ध मामला देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने बालक से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी, इसके बाद आमला पहुंचते ही आर्मी जवान और बालक को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी. GRP के ASI रतनलाल कहार ने बताया की कलंदर खान की इंडियन आर्मी हैदराबाद में कार्यरत होने की जानकारी सामने आई है, उसके साथ जो बालक था उसकी गुमशुदगी की शिकायत 4 दिसम्बर को हैदराबाद के कुसाईं गुडा थाने में दर्ज हुई थी. यह बालक अपने घर से किराना दुकान पर चॉकलेट लेने के लिए गया था, इसी दौरान वह लापता हो गया था. GRP के मुताबिक आर्मी के जवान ने ही बालक का अपहरण किया है, बालक के अपहरण के पीछे उसकी मंशा की जानकारी नहीं है, उससे पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST