हत्याकांड का खुलासा, जादू-टोना कर नपुंसक बनाने शक में की थी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बैतूल क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। चिचोली के घोडादेव जंगल भीमपुर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चिचोली पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. जादू-टोना कर नपुंसक बनाकर शक में आरोपी ने उसकी हत्या की थी. चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि ''14 अप्रैल की शाम थाना चिचोली के घोडादेव जंगल भीमपुर में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर मिली थी. मृतक की पहचान ग्राम धावडाखार निवासी मदरसा धुर्वे (उम्र 50 साल) के रूप में हुई थी. मृतक महुआ बीनने जंगल आया था. शार्ट पीएम रिपोर्ट में गले पर चोट आने एवं रक्त बहने से मौत होना बताया गया. इसके बाद संदेही जग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो जिसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसे शंका है कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था और उसकी पत्नि से अवैध संबंध बनाये थे. 13 अप्रैल को मदरसा उसे जंगल में अकेले मे मिला था. बदला लेने के लिये उसने मदरसा के गले में पत्थर मारा, जिससे उसके गले में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया. तब मदरसा को खीचते हुए नाले के पास ले जाकर पत्तों से ढक दिया था.''