संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, चने की भाजी और मिट्टी खाकर जताया विरोध - बैतूल संविदा कर्मचारी मिट्टी खा रहे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17327433-669-17327433-1672158871263.jpg)
बैतूल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का मंगलवार को 13 वां दिन था. धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने विरोध करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया उन्होंने चने की भाजी और मिट्टी खाकर विरोध जताया(Betul contract employees protest). संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण और निष्कासित कर्मचारियों की वापसी को लेकर 15 दिसंबर से हड़ताल पर हैं. प्रदेश के 32 हजार कर्मचारियों के साथ ही बैतूल के 700 कर्मचारियों भी हड़ताल में शामिल हैं.चने की भाजी और मिट्टी खाकर कर्मचारियों ने संकेत दिया है कि, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है(Betul samvida karmachari eating soil). उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी. ऐसी स्थिति में उनके लिए भोजन जुटाना भी बड़ी समस्या हो जाएगा. प्रदर्शन के दौरान ही 2 कर्मचारियों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST